नोएडा: 800 रुपये में कोई भी बनवा ले आधार कार्ड, चार छात्र गिरफ्तार

नोएडा | 5 साल पहले | Agency

Tricity Today | Arrested accused



नोएडा फेज-3 पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड और शैक्षणिक दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का बुधवार को खुलासा किया है। पुलिस ने साइबर कैफे पर छापा मारकर चार छात्रों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दर्जनों आधार कार्ड, शैक्षणिक कागजात, सीपीयू, लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल एक युवक पहले बैंक में आधार कार्ड बनाने का काम करता था। आरोपी बिना किसी साक्ष्य के 800 रुपये में आधार कार्ड बना देता था। अब पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में पता लगा रही है।

डीसीपी सेंट्रल हरीश चंद्र ने बताया कि पिछले दिनों नोएडा फेस-3 पुलिस को सूचना मिली थी कि छिजारसी कॉलोनी में कुछ लोग साइबर कैफे की आड़ में अवैण्ध ढंग से आधार कार्ड और फर्जी शैक्षणिक कागजात बनाने का काम कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने जानकारी एकत्रित की और बुधवार सुबह साइबर कैफे पर छापा मारा। मौके से चार आरोपियों को दबोच लिया गया। आरोपियों की पहचान सचिन निवासी छिजारसी कॉलोनी, शमशेर अली निवासी जटवीरा दिल्ली, विजय निवासी ग्राम गढ़वाल आगरा और सरवर हुसैन निवासी ग्राम लुहारा बुलंदशहर के रूप में हुई। चारों वर्तमान में छिजारसी कॉलोनी में ही रहते हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, लैपटॉप, फिंगर स्केनर, फर्जी मार्कशीट, मोबाइल फोन, 14 हजार रुपये और अन्य सामान बरामद किया है। डीसीपी ने बताया कि अभियुक्त शमशेर अली पहले दिल्ली के सूरजमल विहार स्थित ओरियंटल बैंक की शाखा में आधार कार्ड बनाने का काम करता था। वहां से काम छोड़ने के बाद बैंक से आधार कार्ड बनाने की मशीन बिना किसी अनुमति के अवैध ढंग से ले आया। मशीन यहां छिजारसी कॉलोनी में लगा ली। आरोपी बिना किसी प्रूफ के 800 रूपये में आधार कार्ड बनाने का काम करते थे। आरोपी फर्जी शैक्षिक कागजात भी तैयार करते थे।

डीसीपी ने बताया कि ये लोग असली शैक्षिक कागजात को स्कैन करके डिटेल में फेरबदल कर फर्जी कागजात तैयार करते थे। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने अब तक कितने आधार कार्ड और कागजात तैयार किए हैं, इसकी जानकारी की जा रही है। साथ ही इनके द्वारा तैयार किए गए आधार कार्ड की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी बीएससी और बीए के छात्र हैं।

अन्य खबरें