Tricity Today | Arjun Bhati
जूनियर गोल्फ वर्ल्ड चैंपियन अर्जुन भाटी अब तक करीब साढे सात लाख रुपये कोरोना महामारी के खिलाफ प्रधानमंत्री केयर फंड को दे चुके हैं। उन्होंने पहले अपनी 8 साल के करियर में कमाई गई ट्रॉफीज को बेचकर और फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले मैच में पहने फटे जूते बेचकर यह धनराशि दान की है। अब अर्जुन भाटी ने एक नई मुहिम शुरू की है। वह नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर के ऐसे लोगों के साथ लंच और डिनर करेंगे, जो प्रधानमंत्री केयर्स फंड में पैसा जमा करके उन्हें जानकारी देंगे।
अर्जुन ने कहा, "मेरा लक्ष्य इस मुहिम के जरिए करीब ₹30 लाख जुटाने का है। मैं सोमवार की सुबह से नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर के तमाम लोगों से बातचीत कर रहा हूं। उन्हें प्रधानमंत्री केयर्स फंड में पैसा जमा करने के लिए कह रहा हूं और ऑफर दे रहा हूं कि इसके बदले आप लोग मेरे साथ लंच और डिनर कर सकते हैं। लॉकडाउन के बाद मैं आपके घर आकर भी लंच और डिनर कर सकता हूं।"
अर्जुन आगे कहते हैं, "आज देश के सभी लोग तन, मन, धन से देश की मदद कर रहे है। मैं अपना कुछ समय भी दान करना चाहता हूं। जिससे देश के लिए पैसे इकट्ठे हो सकें। एक योजना बनाई है। आप सभी लोग प्लीज़ इससे जुड़ें।"
अर्जुन ने कहा, "मैं बड़ा आदमी तो नहीं हूं। बड़े लोग तो ऐसा करके लाखों-करोड़ों देने वालों के साथ लंच और डिनर करते हैं। मैं 21 हजार, 51 हजार, एक लाख या जो कोई भी अपनी श्रद्धा से जो देगा, उसके साथ लंच-डिनर करने उसके घर भी जा सकता हूं। मैं ऐसे लोगों को अपने घर भी बुलाऊंगा।"
अर्जुन ने कहा, "यह पैसा सीधे प्राइम मिनिस्टर केयर्स फंड में लोगों को भेजना होगा। उसके बाद ट्रांजैक्शन स्लिप का स्क्रीन शॉट मुझे भेज दें। लॉकडाउन के बाद मैं शेड्यूल बनाकर ऐसे सभी लोगों के घर जाऊंगा या उन्हें अपने घर बुला लूंगा। ऐसे दानदाताओं के प्रति मैं आजीवन आभारी रहूंगा।" अर्जुन भाटी का यह ट्वीट आने के बाद शहर के कई लोगों ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड को पैसा ट्रांसफर किया है। लोग ट्विटर के जरिए अर्जुन भाटी को टैग करके स्क्रीनशॉट पब्लिश कर रहे हैं। अर्जुन होने जवाब दे रहे हैं।