BIG NEWS: अब यमुना प्राधिकरण तीन शिफ्टों में खुलेगा, जानें कौन सा विभाग किस समय काम करेगा

Tricity Today Team | Dr. Arunvir Singh IAS



यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने बड़ा फैसला लिया है। अब विकास प्राधिकरण 3 शिफ्ट में काम करेगा। प्राधिकरण के विभाग अलग-अलग समय पर खुलेंगे। सोमवार को इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इससे कार्यालयों में भीड़ नहीं लगेगी। सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने में बड़ी मदद मिलेगी।

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने सभी कार्यालयों में 100% कर्मचारियों के साथ काम करने का आदेश जारी कर दिया है। ऐसे में कोरोना वायरस का संकट पैदा हो सकता है और सोशल डिस्टेंसिंग के मानक टूट सकते हैं। इस समस्या का बड़ा अच्छा समाधान यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने तलाश कर लिया है। यमुना प्राधिकरण ने अपने दफ्तर को तीन शिफ्टों में चलाने का फैसला लिया है। 

यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर ओमवीर सिंह ने बताया कि सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक संपत्ति विभाग और विधि विभाग खुलेंगे। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक परियोजना, विद्युत, भूलेख, कार्मिक और मार्केटिंग विभाग के अफसर व कर्मचारी आएंगे। जबकि, सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक वित्त एवं लेखा, नियोजन और सिस्टम विभाग खुलेगा। इससे कार्यालय में 100 प्रतिशत कर्मचारियों और अफसरों का आना शुरू हो जाएगा। सरकार के आदेश के बाद प्राधिकरण ने यह कार्य योजना बनाई है।

अन्य खबरें