एक मिस कॉल पर प्रेमिका से मिलने अहमदाबाद से पैदल चलकर पहुंचा बनारस, Lockdown Stories

देश | 4 साल पहले | Tricity Reporter

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



कोरोना वायरस को फैलते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लगे लॉकडाउन के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे। युवा और प्रेमी जोड़े भी अपनों से ना मिल पाने से परेशान हैं। गुजरात से बनारस एक युवक अपनी गर्लफ्रैंड से मिलने पैदल ही चला गया। प्रेमिका भी उससे मिलने घर से भाग गई। बाद में दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों के बीच प्यार मोबाइल पर मिस कॉल से शुरू हुआ था। 

वाराणसी के मिर्जामुराद थाने में एक मां ने बेटी के लापता हाेने की सूचना दी। पुलिस ने लड़की का मोबाइल नंबर ट्रैस करके खोजबगीन शुरू की। लड़की का लोकेशन वाराणसी के ही लंका क्षेत्र में मिला। पुलिस वहां पहुंची तो लड़की अपने प्रेमी के साथ थी। पूछताछ करने पर पता चला की युवती का प्रेमी गुजरात का रहने वाला है। दोनों ने पहले से ही मिलने का प्लान बनाया था। लेकिन लॉकडाउन के कारण वह आ नहीं पा रहा था। फिर एक दिन वह अहमदाबाद से पैदल ही अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। 

इधर लड़की भी मंगलवार की देर शाम घर से साइकिल से घर से बाहर निकली। गांव में साइकिल खड़ी अपने परिचत के साथ अहमदाबाद से आए प्रेमी से मिलने लंका पहुंच गई। युवती थाने पर आने के बाद भी प्रेमी के पास जाने की जिद पर अड़ी रही।  मगर लड़की की मां व परिजन किसी तरह समझा बुझाकर उसे घर ले गए। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच मिस कॉल से प्यार हुआ था। 

अन्य खबरें