ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए बड़ी खबर, इन 11 हाउसिंग सोसायटी में केवल एक-एक टॉवर सील रहेगा, एक सोसयटी पूरी सील

Tricity Today | Greater Noida West



ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के लिए बड़ी खबर है। कंटेनमेंट जोन और सीलिंग से जुड़े नए नियम आने के बाद संशोधित सीलिंग ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं। दादरी के एसडीएम राजीव कुमार राय की ओर से जारी किए गए नए आदेशों में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 12 हाउसिंग सोसायटी में सीलिंग की गई है। बड़ी बात यह है कि इनमें से 11 हाउसिंग सोसाइटी में केवल एक-एक टावर सील किया गया है। एक हाउसिंग सोसायटी ऐसी है, जो पूरी तरह सील रहेगी।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण हाउसिंग सोसायटी एक के बाद एक सील हो रही हैं। दूसरी ओर कंपनियां, बाजार और कामकाज शुरू हो गया है। ऐसे में जिले के निवासियों ने प्रशासन के सामने मांग रखी थी कि हाउसिंग सोसायटी को पूरी तरह सील नहीं किया जाए। जिस टावर में कोरोनावायरस का संक्रमण मिले केवल उसी टावर को सील किया जाए।

आम आदमी की इस मांग पर तवज्जो करते हुए गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने शासन से मार्गदर्शन मांगा था। इस मसले को लेकर जिलाधिकारी ने बाकायदा शासन के अधिकारियों से मंगलवार की दोपहर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी। शासन ने अनुमति दे दी और मंगलवार की देर रात डीएम ने नया संशोधित आदेश जारी कर दिया।

नए संशोधित आदेश के मुताबिक अगर किसी हाउसिंग सोसाइटी में केवल एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाता है तो केवल उसी टावर को सील किया जाएगा, जिसमें संक्रमित व्यक्ति निवास करता है। लेकिन अगर किसी हाउसिंग सोसाइटी में एक से ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाते हैं तो 500 मीटर के दायरे में कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। इसमें एक राहत यह दी गई कि अगर हाउसिंग सोसायटी बड़ी है और 500 मीटर के कंटेनमेंट जोन से बाहर कोई टावर पड़ता है तो उसे खुला रखा जाएगा।

अब इस संशोधित आदेश के तहत दादरी के उप जिलाधिकारी राजीव कुमार राय ने कंटेनमेंट जोन की नई परिभाषा के तहत सीलिंग ऑर्डर जारी कर दिया है। जिसमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 12 हाउसिंग सोसायटी को शामिल किया गया है। बड़ी बात यह है कि इनमें 11 हाउसिंग सोसायटी ऐसी हैं, जिनमें केवल एक-एक टावर ही सील रहेगा। केवल ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इकोविलेज वन हाउसिंग सोसायटी को पूरा सील किया गया है। दरअसल, सुपरटेक इकोविलेज वन में 3 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

सुपरटेक इकोविलेज वन के निवासियों को नहीं मिली राहत 

खास बात यह है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सबसे बड़ी हाउसिंग सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज वन के निवासियों को कोई राहत नहीं मिल पाई। इसी हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों ने सोमवार की रात सीलिंग का विरोध किया था। सोसाइटी के रहने वाले लोग सीलिंग का विरोध करते हुए पुलिस के सामने आ गए थे। सोसायटी के मुख्य गेट पर एकत्र होकर मुखर हुए थे। जिसके बाद यह मामला जिला प्रशासन तक पहुंचा और जिला प्रशासन को शासन से मार्गदर्शन लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। क्योंकि सोसाइटी में तीन कोरोनावायरस मिले हैं, ऐसे में यहां का कंटेनमेंट जोन दूसरी श्रेणी में रखा गया है। जिसका दायरा 500 मीटर है। लिहाजा, पूरी सोसाइटी को सील रखा गया है। इस सोसाइटी में करीब 3200 परिवार निवास कर रहे हैं।

अब किस सोसयटी में कौन सा टावर सील रहेगा

  1. साईं उपवन हाउसिंग सोसायटी का टावर नम्बर ए 
  2. गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू गौर सिटी-2 का टावर नम्बर बी 
  3. पंचशील हाइनिश का टावर नंबर 1
  4. साया जियोन गौर सिटी वन का टावर नम्बर ए और बी 
  5. समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू का टावर नम्बर ए 
  6. निराला एस्टेट का टावर नंबर 17
  7. ऐस सिटी का टावर नंबर जी
  8. अजनारा होम्स का टावर नंबर एफ 
  9. फर्स्ट एवेन्यू गौर सिटी का टावर नंबर ए
  10. 16th एवेन्यू गौर सिटी-2 का टावर नंबर एच 
  11. पंचशील ग्रीन्स-2 का टावर नंबर ए-1

अन्य खबरें