Google Image | बिहार चुनाव का ऐलान
भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। 3 चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे, पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी। जबकि अंतिम चरण की वोटिंग 7 नवंबर को करवाई जाएगी। वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी, गिनती लगातार की जाएगी। काम पूरा होने के बाद परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में संपन्न करवाया जाएगा। पहले चरण के लिए 16 जिलों में 71 विधानसभा सीट शामिल की गई हैं। इस चरण का मतदान 28 अक्टूबर को करवाया जाएगा। दूसरे चरण में 17 जिले शामिल हैं। इन 17 जिलों में 94 विधानसभा सीटें हैं। जिनके लिए 3 नवंबर को मतदान करवाया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों को शामिल किया गया है। इस चरण का मतदान 7 नवंबर को करवाया जाएगा 10 नवंबर को मतगणना होगी। मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।