Tricity Today | ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कैंसर और थैलेसीमिया से पीडि़त बच्चों की जिंदगी के लिए ब्लड डोनेट लिया
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पैरामाउंट इमोशन्स सोसाइटी में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। यह रक्तदान शिविर का आयोजन ग्रीन शक्ति फाउंडेशन डोनर ऑन कॉल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट साइक्लिंग क्लब, ब्लड बैंक सुपर स्पेशियलिटी पीडियाट्रिक हॉस्पिटल और पोस्ट ग्रेजुएट टीचिंग हॉस्पिटल सेक्टर-30 नोएडा ने किया है।
पैरामाउंट इमोशन्स सोसाइटी के निवासी अमनप्रीत सिंह ने बताया कि पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी के पहले भी निवासी रक्तदान के लिए आगे आए थे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट साइकिलिंग क्लके एथलीटों ने भी गरीब और अनाथ बच्चों के लिए रक्त दान किया है। जो कैंसर और थैलेसीमिया से लड़ रहे थे।
उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक द्वारा 25 यूनिट रक्त एकत्र किया गया है। 122 कैंसर बच्चे और 80 थैलेसीमिया से पीडि़त बच्चे जिंदगी से लड़ते हैं। उन्हें नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है। इसी तरह का शिविर 1 अगस्त को आयोजित किया गया था। जिसमें 43 एकत्रित की गई थी।
Greater Noida West : पंचशील हायनिश सोसाइटी में कलम-दवात पूजा समारोह, चित्रांश परिवार ने मनाई खुशियां
ग्रेटर नोएडा वेस्टग्रेटर नोएडा वेस्ट : हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ चित्रगुप्त भगवान का प्रथम मूर्ति स्थापना दिवस
ग्रेटर नोएडा वेस्ट