ग्रेटर नोएडा की सरकारी जमीन पर धार्मिक स्थल बनाने वालों पर मुकदमा दर्ज

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



दादरी नगर पालिका परिषद की सीमा मेें सरकारी भूमि पर पिछले कई साल से अवैध रूप से कब्जा करके धार्मिक स्थल स्थल बनाने का मामला सामाने आया है। नगर पालिका ने पुलिस की मदद से सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया है और अपना कब्जा करने के लिए चारदीवारी करने लगे तो आरोपियों ने विरोध करके काम कर रहे मिस्त्री को भगा दिया। दो लोगो पर आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट कर दी।

नगर पालिका परिषद ईओ समीर कुमार कश्यप ने बताया कि नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 में सरकारी भूमि करीब 2900 वर्ग गज खाली पडी हुई है। भूमि पर पडोस में रहने वाले मेवातियान निवासी मुक्ती अनवार व सलाउददीन धार्मिक स्थल बनाकर उस पर कब्जा करने के प्रयास कर रहे थे। 21 नवंबर को नगर पालिका की टीम ने आरोपियों के कब्जे से मुक्त कराकर चार दीवारी कराने का काम शुरू किया था। उसको उन्होने विरोध किया और काम कर रहे लोगो को डराधमका कर भगा दिया। और आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दे दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट कर ली है।

अन्य खबरें