BREAKING: JEE और NEET के एंट्रेंस एग्जाम की तारीख घोषित की गईं, लाखों छात्रों के लिए अच्छी खबर

देश | 5 साल पहले | Tricity Reporter

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



देशभर के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्र तारीखों के ऐलान होने का इंतजार कर रहे थे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने जेईई एडवांस और एनईईटी की प्रवेश परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी हैं।

सीबीएसई सीबीएसई ने मंगलवार की दोपहर, जीईई, जेईई एडवांस और एनआईटी की प्रवेश परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। सीबीएसई ने बताया कि जेईई परीक्षा 18, 20, 21, 22 और 23 जुलाई को देशभर में आयोजित की जाएगी वहीं दूसरी ओर जेईई एडवांस की प्रवेश परीक्षा  अगस्त में आयोजित की जाएगी। सीबीएसई ने बताया कि देशभर में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होगी।

आपको बता दें कि देशभर में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण लागू किए गए लॉकडाउन के चलते इन प्रवेश परीक्षाओं को टाल दिया गया था। सीबीएसई ने हालात सामान्य होने के बाद प्रवेश परीक्षाओं को आयोजित करने का की बात कही थी। अब जब लॉकडाउन में धीरे-धीरे ढील दी जाने लगी है तो मंगलवार को सीबीएसई ने तीनों प्रवेश परीक्षाओं के बारे में अधिसूचना जारी की है। इससे देशभर में लाखों की संख्या में तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को राहत की सांस मिलेगी।

अन्य खबरें