Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
कोरोना महामारी में जरूरतमंदों की मदद के लिए लोग सामने आ रहे हैं। कुछ स्कूलों के बाद कोचिंग संस्थानों ने भी फीस कम करने की पहल शुरू की है। शहर के पाई एजूकेशन संस्था ने कोरोना से निपटने में जुटे पुलिस, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारियों के बच्चों की फीस 70 प्रतिशत कम की है। जबकि सामान्य बच्चों के लिए 60 प्रतिशत फीस कम कर दी है। संस्था का कहना है कि संकट की इस खड़ी में सभी को आगे आना चाहिए।
कोरोना महामारी सबके सामने तमाम समस्याएं लेकर आई है। संकट की इस घड़ी में पाई एजुकेशन संस्था उन अभिभावकों का सहयोग करेगी जो पढ़ाने में असमर्थ हैं। संस्था के निदेशक सुधीर पाल ने बताया कि सभी बच्चों को 60 प्रतिशत फीस में छूट देंगे ताकि उनकी पढ़ाई जारी रहे। अभी ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। बाद में कक्षाएं शुरू होंगी तब भी फीस यही रखेंगे। कोरोना महामारी में पुलिस, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारियों का सहयोग अतुलनीय है। उनका सम्मान करते हुए संस्थान इन कोरोना योद्धाओं के बच्चों की फीस 70 प्रतिशत कम करने का फैसला लिया है।