ला रेजीडेंशिया सोसायटी के बच्चों ने पुलिस और डॉक्टरों को भेजे मास्क, सब भावुक हो गए

Tricity Today | ला रेजीडेंशिया सोसायटी के बच्चों ने पुलिस और डॉक्टरों को भेजे मास्क



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर Mask Making चैलेंज में ला रेसिडेंसिआ हाउसिंग सोसाइटी के बच्चों द्वारा बनाए गए मास्क और Appreciation letters आज बिसरख के SHO मुनीष चौहान और यथार्थ हॉस्पिटल के डॉ अश्विनी को समर्पित किए गए।

मुनीष चौहान ने कहा, "बच्चों के द्वारा किया गया यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। इससे ना केवल कोविड-19 की रोकथाम में लगे हुए पुलिस बल, डॉक्टर्स और अन्य लोगों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि इस वैश्विक बीमारी को भारत से समाप्त करने में भी नई उर्जा प्राप्त होगी। एक बार पुनः बच्चों को इस समय हम सब की हौसला अफजाई के लिए मेरी ओर से प्रेम भेजता हूं।"

ला रेसिडेंसिआ सोसाइटी के निवासी और भाजपा बिसरख मंडल के कोषाध्यक्ष सुमित बैसोया ने बताया कि पुलिस कोरोना वायरस को रोकने के लिए काफी प्रयास कर रही है। डॉक्टर अपनी जान पर खेलकर कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं। पत्रकार हम सबको सही जानकारी देने के लिए रोजाना घरों से बाहर निकलते हैं। यह ही भारत में अनेकता में एकता है।

अन्य खबरें