चीनी मोबाइल कम्पनी ओप्पो ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्चिंग रद्द की, देशव्यापी प्रदर्शनों से दहशत

देश | 4 साल पहले | Tricity Reporter

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



भारत में बड़े बाजार पर कब्जा करके बैठी चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने बुधवार को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्चिंग रद्द कर दी। सोमवार की रात पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों पर घात लगाकर हमला करने और 20 सैनिकों की हत्या करने के बाद उपजे तनाव के कारण ओप्पो लॉन्चिंग से पीछे हट गई। इस घटना के बाद से चीन के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग चीनी उत्पादों का विरोध कर रहे हैं।

ओप्पो भारत में शीर्ष पांच स्मार्टफोन विक्रेताओं में शुमार है। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वह बुधवार को यूट्यूब के माध्यम से अपने फाइंड एक्स-2 स्मार्टफोन के लॉन्च को लाइव कास्ट करेगा। बाद में लाइव कास्ट को रद्द कर दिया गया। कंपनी ने पहले से रिकॉर्ड किया गया वीडियो अपलोड किया। इस बारे में ट्राइसिटी टुडे ने ओप्पो कंपनी के जनसंपर्क विभाग से संपर्क किया। लॉन्चिंग डालने के कारणों के बारे में बातचीत करने की कोशिश की गई। ओप्पो ने लॉन्चिंग रद्द करने का कारण पूछने पर सवालों का जवाब नहीं दिया है। लेकिन रिपोर्टों से पता चलता है कि विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यह लॉन्चिंग रद्द की गई है।

दूसरी ओर इन राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों का असर होता दिख रहा है। भारत सरकार के उपक्रम भारत संचार निगम और महानगर संचार निगम ने चीनी कंपनियों को दिए गए उपकरणों के ठेके रद्द कर दिए हैं। इंडियन रेलवे ने भी गुरुवार को चीन के बीजिंग कॉरपोरेशन को दिया ठेका रद्द कर दिया है। यह 471 करोड रुपए का ठेका 4 साल पहले बीजिंग रेल एंड रोड कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन को दिया गया था। देशभर में सामाजिक संगठन तमाम दूसरे ठेकों को भी रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

अन्य खबरें