रविवार को सीएम नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहेंगे, इन रास्तों पर जाने से बचें

नोएडा | 4 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | CM Yogi Adityanath



रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। लिहाजा, शहर के रास्तों पर डायवर्जन लागू रहेगा। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जिसे ध्यान में रखकर आवागमन करें।

ट्रैफिक पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 1 मार्च (रविवार) को सेक्टर 108 में पुलिस आयुक्त कार्यालय का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। इस कार्यालय के चारों ओर स्थित मार्गों पर शाम 4:30 बजे से 8:00 रात्रि के मध्य डायवर्जन किया लागू किया जाएगा।

  1. यथार्थ हॉस्पिटल,भंगेल, सलारपुर और डीएससी रोड, गेझा गांव से निकलकर जेपी फ्लाई ओवर की ओर जाएंगे।
  2. एल्डिको चौक से सेक्टर 82 की ओर जाने वाले वाहन और सेक्टर 93-ए से जेपी फ्लाईओवर के नीचे से होते हुए एक्सप्रेस वे अथवा सेक्टर-82 चौकी की ओर जाने वाले वाहनों को आवश्यकतानुसार रोककर चलाया जाएगा।
  3. सेक्टर-105 की ओर से आने वाले और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे की ओर जाने वाले वाहनों को भी इस दौरान आवश्यकतानुसार रोक कर चलाया जाएगा।
  4. महामाया की ओर से आने वाले व नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर जाने वाले वाहनों को सेक्टर 82 कट के पास आवश्यकतानुसार रोक कर चलाया जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस ने शहर के लोगों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें।

अन्य खबरें