Tricity Today | Greater Noida West
अब पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस पांव पसार रहा है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाउसिंग सोसायटी में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। रविवार को पूरे जिले में 41 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की दो हाउसिंग सोसाइटी में भी कोरोना वायरस मरीज मिले हैं।
स्वास्थ विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी और पंचशील ग्रीन हाउसिंग सोसाइटी में एक-एक मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। देर शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि चेरी काउंटी हाउसिंग सोसायटी में एक 51 वर्ष की महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। उन्हें कोविड-19 अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कर दिया गया है। उनके संपर्क में आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है।
संपर्क में आने वाले लोगों का भी कोरोना वायरस टेस्ट करवाया जाएगा। दूसरी ओर पंचशील ग्रीन हाउसिंग सोसायटी में एक 29 वर्ष का युवक कोरोना वायरस की चपेट में आया है जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि इस युवक को भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। दोनों हाउसिंग सोसायटी के जिन टावरों में यह लोग निवास करते हैं, वहां सैनिटाइजेशन ड्राइव चलाई जाएगी।
किला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के उपायों में जानकारी जागरूक किया जाएगा। आपको बता दें कि चेरी काउंटी हाउसिंग सोसाइटी में करीब 1 महीने पहले कोरोना वायरस से संक्रमण का मामला सामने आया था। तब एक लेडी डॉक्टर को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया था। पंचशील ग्रीन हाउसिंग सोसाइटी में भी पिछले सप्ताह कोरोना वायरस से संक्रमण का मामला मिला था।
Greater Noida West : पंचशील हायनिश सोसाइटी में कलम-दवात पूजा समारोह, चित्रांश परिवार ने मनाई खुशियां
ग्रेटर नोएडा वेस्टग्रेटर नोएडा वेस्ट : हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ चित्रगुप्त भगवान का प्रथम मूर्ति स्थापना दिवस
ग्रेटर नोएडा वेस्ट