नोएडा मीडिया क्लब में कोरोना जांच शिविर लगा, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जागरूक किया

नोएडा | 4 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | नोएडा मीडिया क्लब में कोरोना जांच शिविर लगा



नोएडा मीडिया क्लब में शनिवार को कोविड-19 टेस्ट के लिए जांच शिविर आयोजित किया गया। महामारी से पत्रकारों और उनके परिजनों के बचाव के लिए शनिवार को सेक्टर-29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला अस्पताल से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम के अरुण कुमार और अरविंद चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि कोरोना बीमारी जानलेवा है। इसलिए सभी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करें। जिससे परिजन कोरोना संक्रमण से सुरक्षित बने रहें। 

नोएडा मीडिया क्लब के वरिष्ठ सदस्य दानिश अली ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 26 लोगों का कोरोना टेस्ट किया है। स्वास्थ्य  विभाग की तरफ से आए अरविंद चौधरी ने बताया कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। इस दौरान डाक्टरों ने पत्रकारों और उनके परिजनों को संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स आदि का उपयोग करते हुए लगातार साबुन से हाथ धोने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की जानकारी दी है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कहा कि अपने आसपास अन्य लोगों को भी जागरूक करें। कोरोना जांच शिविर के दौरान प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार मौजूद रहे।

अन्य खबरें