BIG NEWS: ग्रेटर नोएडा जिम्स में तीन दिनों में शुरू हो जाएगी कोरोना की जांच

Tricity Today | Govt Institute of Medical Sciences



जनपद में अगले तीन दिनों में कोरोना वायरस जांच शुरू हो जाएगी। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS) में कोरोना जांच की मशीन (रियल टाइम पीसीआर) आ गई है। अगले तीन दिनों में यहां पर जांच शुरू हो जाएगी। जनपद में कोरोना वायरस की जांच का यह पहला केंद्र होगा।

अभी कोरोना वायरस से लड़ाई में मरीजों की जांच होना सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है। गौतमबुद्ध नगर में कोरोना मरीजों के सैंपल तो लिए जाते हैं, लेकिन उनकी जांच नहीं हो पा रही है। यहां लिए जाने वाले सैंपल दिल्ली में एनसीडीसी (नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल), अलीगढ़ और लखनऊ भेजे जा रहे हैं। वहां से 24 से 48 घंटे में रिपोर्ट आती है। 

इस परेशानी को देखते हुए जिम्स के निदेशक डॉ. (ब्रिगेडियर) राकेश गुप्ता ने शासन से 27 मार्च को करोना जांच की मशीन की मांग की थी। शासन ने मशीन भेज दी है। मशीन को स्थापित किया जा रहा है। संस्थान के निदेशक ने बताया कि अगले तीन दिनों में जांच शुरू हो जाएगी। डॉ गुप्ता के मुताबिक कोरोना टेस्ट करने के लिए मशीन आ चुकी है। मशीन की असेंबलिंग और सेटिंग कर जांच शुरू की जाएगी। शुरुआत में करीब 60 से 65 सैंपल की जांच की जाएगी। 

डॉ गुप्ता ने कहा, स्वास्थ्य विभाग से लैब टैक्नीशियनों की मांग की गई है। यदि यह पूरी होगी तो एक दिन में तीन बार में करीब 120 तक सैंपल की जांच की जा सकती है। यह जांच निशुल्क होगी। यहां पर जांच शुरू होने से रिपोर्ट और जल्दी मिल सकेगी।

शारदा में भी यह सुविधा जल्दी मिलेगी
शारदा अस्पताल में कोरोना के मरीजों का उपचार शुरू हुआ है। शारदा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक आशुतोष निरंजन ने बताया कि प्रबंधन ने कोरोना के मरीजों की जांच के लिए रियल टाइम पीसीआर मशीन का ऑर्डर दे दिया है। आगामी तीन-चार दिनों में मशीन आने की उम्मीद है। ज्वाइंट रजिस्ट्रार डॉ. अजित कुमार ने बताया कि इस मशीन लागत करीब 50 लाख रुपये है।

अन्य खबरें