Tricity Today | प्राइवेट स्कूलों की मनमानी और शोषण के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया ने भरी हुंकार, जिला मुख्यालय पर करेंगे प्रदर्शन
वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान आम जनमानस की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हुई है। ऊपर से प्राइवेट पब्लिक स्कूलों का शोषण और फीस जमा कराने का दबाव बना रहे हैं। ऑनलाइन परीक्षा से बच्चों को बाहर कर रहे हैं। प्राइवेट स्कूलों की मनमानी और शोषण के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया कार्यकर्ताओं ने रविवार को कासना कार्यालय पर बैठक की। निर्णय लिया कि मंगलवार को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करके जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।
करप्शन फ्री इंडिया के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान लोगों के निजी व्यवसाय और नौकरियां छूटने के कारण आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है। ऊपर से जनपद के प्राइवेट स्कूल मनमानी करके अभिभावकों पर फीस जमा कराने का दबाव बना रहे हैं। बच्चों को ऑनलाइन परीक्षा से बाहर करके बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों का भी शोषण कर रहे हैं। जिसको बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर ने कहा कि प्राइवेट स्कूल के बच्चों और अभिभावकों के शोषण के विरोध में संगठन के कार्यकर्ताओं ने बैठक करके निर्णय लिया है। मंगलवार को सुबह 11:00 बजे संगठन के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। जिलाधिकारी को संबोधित पत्र सौंपकर इन प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।
इस दौरान आलोक नागर, बलराज हूण, जीत सिंह बैसोया, मास्टर दिनेश नागर, प्राइम प्रधान, हरेंद्र कसाना, राकेश नागर, रिंकू बैसला, सुमित भाटी, ठाकुर विमलेश सिंह, हबीब सैफी आदि लोग उपस्थित रहे।