मेरठ में शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव की मतगणना शुरू, जानिए किस जिले की कितनी वोट गिनी जाएंगी

Tricity Today | शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव



Meerut-Saharanpur MLC Chunav 2020 Counting: विधान परिषद मेरठ खंड शिक्षक और स्नातक सीट पर मेरठ व सहारनपुर मंडल के नौ जिलों में मंगलवार को मतदान करवाया गया था। आज सुबह मेरठ में मतगणना शुरू हो गई है। देर रात तक परिणाम आने की संभावना है। मंगलवार की शाम पांच बजे तक शिक्षक सीट के लिए 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि स्नातक सीट के लिए 42.86 फीसदी मतदान किया गया है।

नौ जिलों में हुए मतदान में शिक्षक सीट पर सबसे अधिक शामली में 70.92 फीसद मतदान किया गया है। स्नातक सीट के लिए भी शामली जिले में ही सबसे अधिक  55.71 फीसद मतदान हुआ है। मेरठ कलक्ट्रेट में बनाए गए कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक मेरठ जिले में शाम पांच बजे तक शिक्षक सीट पर 66.39 और स्नातक सीट पर 43.63 प्रतिशत मतदान हुआ है।

इस चुनाव में कुल 9 जिलों मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, हापुड़, शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में मतदान के कुल 9 घंटों के जरिए 45 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। मतगणना शुरू हो चुकी है। उम्मीद है कि आज रात 12 बजे तक दोनों सीटों के परिणाम आ जाएंगे।

सभी नौ जिलों में हुए मतदान पर एक नजर

जिला

स्नातक

शिक्षक

सहारनपुर

40.97

67.68

मुजफ्फरनगर

47.06

59.41

शामली

55.71

70.92

मेरठ

43.63

66.39

बागपत

41.10

69.51

गाजियाबाद

35.35

45.24

हापुड़

41.80

69.17

बुलंदशहर

44.93

65.04

गौतमबुद्ध नगर

35.27

50.11

कुल

42.86

62.60

अन्य खबरें