Tricity Today | धीरेन्द्र सिंह ने पोवारी-अटाई मुरादपुर-अमरपुर से दनकौर लिंक रोड का निर्माण शुरू
गुरुवार को जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के माध्यम से पोवारी-अटाई-मुरादपुर-अमरपुर से दनकौर लिंक रोड को समतल और बेहतर बनाने के लिए री-सरफेसिंग के कार्य का शुभारंभ किया। ग्राम ननुआ का राजपुर के निवासी ओमप्रकाश बैसला ने सड़क के काम का शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान धीरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों से अपील की कि महामारी तेजी से फैल रही है। अपना ख्याल रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें। बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलें।
विधायक ने कहा, इस लिंक रोड को बनवाने की मांग दर्जनों ग्रामों के लोग कई वर्षों से करते चले आ रहे थे, जो आज पूरी हुई। इस लिंक रोड के बनने के बाद आवागमन में काफी सहूलियत मिलेंगी। इससे पहले जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम ननुआ का राजपुर में 15 लाख रुपये की धनराशि से बनने वाले कब्रिस्तान का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश चंद भाटी के हाथों से कराया।
इस मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा, "प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क उपलब्ध कराने के लिए 3 वर्षों में शानदार प्रयास किए हैं। विकास का मुद्दा केंद्र और प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है। इसलिए क्षेत्र में पूर्व वर्ती सरकारों में जितना विकास कार्य नहीं हुआ था, उससे अधिक पिछले तीन सालों में हुआ है।"
इस दौरान धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा, "कोविड़-19 का जिस तरह से विस्तार हो रहा है, उससे प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक रहने की आवश्यकता है। हर हाल में मास्क लगाएं और प्रोटोकॉल का पालन करें।"