ओडिशा में सुरक्षाबलों और माओवादियों में मुठभेड़

देश | 4 साल पहले | Mayank Tawer

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



ओडिशा के बारगढ़ जिले में शनिवार को भाकपा (माओवादी) के कार्यकर्ताओं के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने उनका शिविर नष्ट कर दिया और वहां से भारी मात्रा में कारतूस जब्त किए। बारगढ़ की पुलिस अधीक्षक पद्मिनी साहू ने रविवार को बताया कि शनिवार को पैकमल थानाक्षेत्र के गंधारमर्दन वनक्षेत्र में करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ चली।

साहू के अनुसार एक गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और पुलिस की एक टीम ने तलाशी अभियान चलाया, उसी दौरान उसे 10-15 सशस्त्र माओवादियों की आवाजाही नजर आयी। विद्रोही, सुरक्षाकर्मियों को देखते ही अंधाधुंध गोलिया चलाने लगे। 

उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने माओवादियों से गोलीबारी बंद कर आत्मसमर्पण करने की अपील की लेकिन वे नहीं माने। तब सुरक्षाकर्मियों ने आत्मरक्षार्थ नियंत्रित गोलीबारी की। विद्रोही घने जंगल और बारिश का फायदा उठाते हुए भाग गये। पुलिस प्रमुख के अनुसार इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाकर्मियों ने माओवादी ठिकाना नष्ट कर दिया और बड़ी संख्या में कारतूस जब्त किए।

अन्य खबरें