Tricity Today | जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह
जिन किसानों की जमीनों पर उद्योग और आवासीय सेक्टर स्थापित किए हैं, उन किसानों को हक दिलाना मेरा प्रथम दायित्व है। रविवार को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सौजन्य से ग्राम डूंगरपुर रीलका में 10 करोड़, अछेजा बुजुर्ग में 10 करोड़, रामपुर बांगर में 3.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले स्मार्ट विलेज प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया।
इन ग्रामों में प्रथम चरण में सीवरेज सिस्टम, ड्रैनेज सिस्टम, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट सोलर लाईट, मार्ग निर्माण और तालाबों का सौंदर्यकरण आदि कार्य कराये जायेंगे। द्वितीय चरण में आई-चौपाल, साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट, बायो-मेथनेशन, बारात घर, सामुदायिक केन्द्र, किल वेस्ट और सैनिटरी पैड निर्माण इकाई आदि अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जांएगी।
जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने इन सभी ग्रामों में जनसंवाद के माध्यम से लोगों की समस्याएं जानीं और मास्क भी वितरित किए। इस मौके पर धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा, "मेरा प्रयास होगा कि जेवर विधानसभा क्षेत्र का कोई भी गांव सुविधाओं के मामले में सेक्टरों से किसी भी रूप में पीछे नहीं रहे। जिन किसानों की जमीनों पर प्राधिकरणों ने अपने उद्योग धंधे बसाये हैं और आवासीय सेक्टर विकसित किए हैं, वहां के किसानों का पहला हक है। इस हक को दिलाना मेरा दायित्व है।’’
इस मौके पर रघुराज सिंह, सोरन सिंह प्रधान, नरेन्द्र कसाना, सुरेन्द्र मुनीम जी, देवेन्द्र सिंह प्रधान, इन्दरजीत कसाना, हेमराज कसाना, नीटू सिंह, अजब सिंह, भूरे खांन, आसिफ प्रधान, सलीम खांन, दीन मौहम्मद, मोबिन खान प्रधान, राज मौहम्मद खान, किरन सिंह, भूप सिंह, रोदाश सिंह ठेकेदार, ऋषिपाल सिंह, सुभाष, मुकेश भाटी, मुकेश प्रताप सिंह, ओमपाल सिंह, भजनलाल सिंह और मूलचंद सोलंकी आदि लोग उपस्थित रहे।