वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, देखिए क्या बोली

देश | 5 साल पहले | Agency

Tricity Today | Finance Minister Nirmala Sitharaman



वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर रही हैं। बजट की शुरुआत में निर्मला सीतारमण ने सरकार की उपब्धियां गिनाईं। जिसके बाद निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा की... 

  1. सरकार का कर्ज घटा है
  2. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ा
  3. 2014-19 में भारत का एफडीआई बढ़कर 284 बिलियन अमेरिकी डॉलर पर पहुंचा
  4. केंद्र सरकार का ऋण घटकर मार्च 2019 में जीडीपी के 48.7% पर आ गया,
  5. अब हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी व्यवस्था हैं,
  6. कम जीएसटी दरों के कारण औसत परिवार के मासिक खर्च में 4 पर्सेंट की कमी आई
  7. मोदी के नेतृत्व में जोश के सात देश की सेवा कर रहे हैं, देश को हम पर भरोसा है
  8. हमारी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है
  9. प्रत्येक कार्य हो हम करते हैं वह इस सुंदर देश के लिए करते हैं
  10. मैं इस बजट को दो अत्याधुनिक विकास की पृष्ठभूमि में पेश करना चाहती हूं, बजट के तीन महत्वूण विषय हैं, महत्वाकांक्षी भारत, सबके लिए आर्थिक विकास, हमारा संरक्षित समाज

अन्य खबरें