कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद पहली परेड का आयोजन

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



सूरजपुर पुलिस लाइन में रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने पर पहली परेड का आयोजन होगा। जिसमें गन्ना मंत्री सुरेश राणा बतौर मुख्य अतिथि परेड की सलामी लेंगे। इस बीच गौतमबुद्धनगर के कमिश्नर आलोक सिंह, अपर पुलिस आयुक्त अखिलेश कुमार व श्रीपर्णा गांगुली और तीनों जोन के डीसीपी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। आइपीएस श्रद्धा नरेंद्र पांडे परेड की कमांडर होंगी।

गौतमबुद्धनगर में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने पर सूरजपुर पुलिस लाइन में पहली परेड का आयोजन होगा। शुक्रवार को पुलिस लाइन में फुल ड्रैस रिहर्सल परेड का आयोजन किया गया था। जिसमें पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने परेड की सलामी ली थी। रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में आयोजित होने वाली परेड में गन्ना मंत्री सुरेश राणा परेड की सलामी लेंगे। कमिश्नरी सिस्टम लागू होने पर पहली परेड के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 

पुलिसकर्मियों को मिलेगा सम्मान
जिले में तैनात 12 पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। पुलिसकर्मियों को डीजी डिस्क मिलेगा। इसके अलावा एटीएस के पांच पुलिसकर्मियों को लखनऊ मुख्यालय पर सम्मानित किया जाएगा।

अन्य खबरें