अंसल बिल्डर के खिलाफ फ्लैट ख़रीदारों ने प्रदर्शन किया

Tricity Today | Flat buyers protests against Ansal Builders



अंसल सुशांत एक्वापोलिश प्रोजेक्ट के खरीदारों ने रविवार को बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन अंसल सोशल वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले किया गया। ख़रीदारों ने बिल्डर के प्रति आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि लोग 10 वर्षों से धक्के खा रहे हैं।

बायर्स का आरोप है कि बिल्डर पिछले 10 साल से पजेशन नहीं दे रहा है | साइट पर काम बंद है। सोसाइटी के मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि ये प्रोजेक्ट 150 एकड़ में फैला है। बिल्डर ने वर्ष 2006 और 2007 में यह प्रोजेक्ट लांच किया था। प्रोजेक्ट में 600 से अधिक खरीदार हैं। जोकि पिछले 10 वर्षो से फ्लैट की मांग कर रहे हैं। लेकिन, कोई हल नहीं निकल पाया है। सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी आरपी सिंह ने बताया कि रेरा में भी बिल्डर के खिलाफ काफी मामले लंबित हैं और अभी तक कोई ठोस हल नहीं निकला है। जिससे सभी बायर्स काफी हताश हैं। ख़रीदारों ने कहा कि बिल्डर के खिलाफ आगे भी प्रदर्शन जारी रहेगा।

अन्य खबरें