देश में पहली बार छात्र घर से देंगे परीक्षाएं, यह यूनिवर्सिटी ऑनलाइन परीक्षा के लिए दो घंटे का समय देगी

देश | 4 साल पहले | Anika Gupta

Google Image | Symbolic Photo



देश में पहली बार छात्र घर से परीक्षाएं देंगे। ऐसा कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी के चलते किया जा रहा है। कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) ने सोमवार को कहा कि स्नातक के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को अपने घर से ही ऑनलाइन परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र का जवाब देने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा।

सीयू से संबद्ध कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के साथ हुई बैठक के बाद कुलपति सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले संबंधित संस्थान द्वारा छात्रों को व्हाट्सऐप/ईमेल के माध्यम से सवाल भेजे जाएंगे और उन्हें इसका जवाब देने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ''हम उत्तरों को अपलोड करने के लिए 30 मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ रहे हैं लेकिन इससे अधिक नहीं। अगर किसी छात्र को नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ता है तो उन्हें इसे अपने कॉलेज के समक्ष उठाना होगा।''

यह परीक्षाएं एक से लेकर आठ अक्तूबर के बीच आयोजित की जाएंगी और कॉलेज 18 अक्तूबर तक विश्वविद्यालय को नतीजे भेजेंगे। इससे पहले, विश्वविद्यालय ने कहा था कि छात्रों को इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्र का उत्तर देने के लिए 24 घंटे का समय दिया जाएगा, जिसकी शिक्षाविदों के एक वर्ग ने कड़ी आलोचना की थी।

अन्य खबरें