गैंगस्टर सुंदर भाटी के चार शार्प शूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, बाप बेटी की हत्या करने जा अलीगढ़ जा रहे थे

Tricity Today | मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार गैंगस्टर सुंदर भाटी के चार शार्प शूटर



ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गैंगस्टर सुंदर भाटी के चार शार्प शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। सुन्दर भाटी गैंग के चार शार्प शूटर एक स्विफ्ट कार नम्बर डीएल 2सी एयू 1280 में सवार होकर जा रहे थे। चैकिंग के दौरान इनकी पुलिस से मुठभेड़ हुई। थाना इकोटेक तीन पुलिस गौतमबुद्ध नगर के स्पेशल ऑपरेशनल ग्रुप ने इन्हें गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि थाना इकोटेक-3 पुलिस और एसओजी की टीम डी- पार्क चैकी के सामने 130 मीटर एक्सप्रेस वे पर चेकिंग कर रही थी। एक स्विफ्ट कार में सवार लोगों को रुकने का इशारा किया गया। कार सवारों ने रुकने की बजाय पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। ये लोग एक्सप्रेस वे छोड़कर खाली मैदान की ओर भागे। इसी दौरान टीम ने घेराबंदी की और जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ के दौरान सुन्दर भाटी गैंग के चार शार्प शूटर पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं।

डीसीपी ने बताया कि बदमाश एक शिफ्ट कार डीएल 2सी एयू 1280 में सवार थे। इनके पास 4  पिस्टल, 9 जिन्दा कारतूस मिले हैं। गैंग के ये सदस्य सुपारी लेकर हत्या करते हैं। पूछताछ के दौरान बताया कि सुन्दर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य अवधेश उर्फ अन्नी जो मूल रूप से औरंगाबाद बुलन्दशहर का निवासी है और आजकल अलीगढ़ जेल में बन्द है। उसके इशारे पर नरेन्द्र यादव उर्फ लाला उर्फ फौजी पुत्र शेर सिंह से सुपारी ली है। लाला उर्फ फौजी बागपत जिले में सिंघावली अहीर का निवासी है। उसने अपनी पत्नी पिंकी और ससुर रामेश्वर की सुपारी दी है। ये लोग ग्राम ददआर थाना अतरौली अलीगढ़ के निवासी हैं। उनकी न्यायालय में तारीख के दौरान हत्या करने के लिये 10 लाख रुपये की सुपारी दी गयी है। जिसमें से 4 लाख रुपये एडवांस के रूप में राजू भाटी ने प्राप्त किए हैं।

डीसीपी ने बताया कि बाकी 6 लाख रुपये हत्या करने के बाद मिलने थे। लाला उर्फ फौजी का अपनी पत्नी और ससुर से विवाद चल रहा है। फौजी की पत्नी और ससुर अलीगढ़ में रहते हैं। न्यायालय में इनका मुकदमा चल रहा है। लाला उर्फ फौजी इस मामले में जेल गया था। इन चारों शार्प शूटर्स ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी कई हत्या की हैं। गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न थानों में इनके खिलाफ हत्या लूट, हत्या का प्रयास, फिरौती लेने अभियोग पंजीकृत हैं।

डीसीपी ने बताया कि सुन्दर भाटी गैंग के लिये काम करने की बात भी प्रकाश में आयी है। चारों शूटरों का काफी लम्बा अपराधिक इतिहास है।

शार्प शूटर्स के नाम, पते और आपराधिक इतिहास 

धर्मेन्द्र उर्फ रिंकू पुत्र जगदीश, ग्राम नरौली, थाना जारचा, जिला गौतमबुद्ध नगर

  1. मुकदमा अपराध संख्या 145/20 धारा 307 आईपीसी, थाना इकोटेक तृतीय गौतमबुद्ध नगर
  2. मुकदमा अपराध संख्या 146/20 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना इकोटेक तृतीय गौतमबुद्ध नगर
  3. मुकदमा अपराध संख्या 30/13 धारा 147/148/307/506 आईपीसी, थाना जारचा, गौतमबुद्ध नगर
  4. मुकदमा अपराध संख्या 96/14 धारा 302/120 बी आईपीसी, थाना जारचा, गौतमबुद्ध नगर
  5. मुकदमा अपराध संख्या 128/15 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना जारचा, गौतमबुद्ध नगर
  6. मुकदमा अपराध संख्या 234/16 धारा 223/224/225/225ए आईपीसी थाना जारचा, गौतमबुद्ध नगर

राजू भाटी पुत्र सुलखे भाटी, ग्राम पल्ला, थाना दादरी, गौतमबुद्ध नगर

  1. मुकदमा अपराध संख्या 145/20 धारा 307 आईपीसी, थाना इकोटेक तृतीय, गौतमबुद्ध नगर
  2. मुकदमा अपराध संख्या 147/20 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट, थाना इकोटेक तृतीय, गौतमबुद्ध नगर
  3. मुकदमा अपराध संख्या 567/14 धारा 147/148/149/302 आईपीसी, थाना दादरी, गौतमबुद्ध नगर
  4. मुकदमा अपराध संख्या 606/14 धारा 25 आर्म्स एक्ट, थाना दादरी, गौतमबुद्ध नगर
  5. मुकदमा अपराध संख्या 664/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना दादरी,  गौतमबुद्ध नगर

नरेन्द्र उर्फ निनदर पुत्र जिला सिंह, ग्राम साकीपुर, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्ध नगर

  1. मुकदमा अपराध संख्या 145/20 धारा 307 आईपीसी, थाना इकोटेक तृतीय, गौतमबद्ध नगर
  2. मुकदमा अपराध संख्या 148/20 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट, थाना इकोटेक तृतीय, गौतमबद्ध नगर
  3. मुकदमा अपराध संख्या 78/14 धारा 302 आईपीसी, थाना कासना, गौतमबद्ध नगर
  4. मुकदमा अपराध संख्या 15/15 धारा 25 आर्म्स एक्ट, थाना कासना, गौतमबद्ध नगर 

संजय पुत्र ज्ञान चन्द, ग्राम बढपुरा, थाना दादरी, जिला गौतमबुद्ध नगर

  1. मुकदमा अपराध संख्या 145/20 धारा 307 आईपीसी, थाना इकोटेक तृतीय, गौतमबद्ध नगर
  2. मुकदमा अपराध संख्या 149/20 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट, थाना इकोटेक तृतीय, गौतमबद्ध नगर
  3. मुकदमा अपराध संख्या 303/10 धारा 13 जुआ अधिनियम, थाना दादरी, गौतमबद्ध नगर
  4. मुकदमा अपराध संख्या 386/14 धारा 307 आईपीसी, थाना दादरी, गौतमबद्ध नगर

अन्य खबरें