Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
रेल सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर दी है। रेल यात्रियों को पहले जैसी सुविधाएं मिलने लगेंगी। 1 जून से वह तत्काल टिकट और करंट बुकिंग करा सकेंगे। साथ ही वह 120 दिन पहले टिकट बुक करा सकेंगे। रेलवे 1 जून से 200 ट्रेनें चलाने जा रहा है।
लॉकडाउन के बीच 12 मई से 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। जबकि एक जून से 200 और ट्रेनें चलने वाली हैं। रेलवे ने लॉकडाउन के अपने नियमों में बदलाव किया है। रेल मंत्रालय ने फैसला लिया है कि यात्री पहले की तरह 120 दिन पहले आरक्षित टिकट ले सकेंगे।
यानी यात्री 120 दिन पहले टिकट रिजर्वेशन करा पाएंगे। यह सुविधा यात्रियों के लिए 31 मई की सुबह 8 बजे से उपलब्ध हो जाएगी। यात्री एक 1 जून से यात्रा के लिए तत्काल टिकट और करेंट बुकिंग जैसी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
रेलवे इन सुविधाओं को 31 मई को शुरू करेगा। यानी यात्री 1 जून को सफर के लिए 31 मई की सुबह 8 बजे के बाद तत्काल टिकट बनवा पाएंगे। इसके अलावा सभी 230 ट्रेनों में 1 जून से पार्सल बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी। रेल मंत्रालय ने गुरुवार को फैसले में बदलाव किया है, वह 31 मई की सुबह 8 बजे से लागू हो जाएगा। लॉकडाउन की वजह से 22 मार्च से ट्रेन सेवा बंद थी। रेलवे 12 मई से 15 रूटों पर 30 स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। ये सभी ट्रेनें दिल्ली से चल रही हैं।