ग्रेटर नोएडा वेस्ट : बिल्डर पर कार्रवाई ना होने से अजनारा ली गार्डन के लोगों में रोष

Tricity Today | बिल्डर पर कार्रवाई ना होने से अजनारा ली गार्डन के लोगों में रोष



ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद से लोगों में काफी गुस्सा व्याप्त है। लोगों का आरोप है कि बिल्डर पर कार्रवाई ना होने से वह लोग रोष प्रकट कर रहे हैं। क्योंकि अभी तक सोसाइटी में सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। इसलिए आप लोगों ने निर्णय लिया है कि 15 सितंबर को वैध बिसरख थाने का घेराव कर कर अपनी मांगे रखेंगे।

सोसाइटी के रहने वाले डीएस राणा ने बताया कि निवासी टी एस राणा ने बताया कि 2 वर्षों से हम लोग अजनारा बिल्डर से लगातार सिक्योरिटी एजेंसी के खिलाफ शिकायत कर रहे हैं। क्योंकि इनके गार्ड लगातार सोते हुए पाए जाते हैं और मोबाइल देखते हुए पाए जाते हैं। ना ही आने जाने वाले का कोई पुख्ता रिकॉर्ड रखा जाता है। 

लोगों की मूवमेंट को ट्रैक करने के लिए सीसीटीवी का भी उपयुक्त प्रावधान इस सोसाइटी में नहीं है। इन सभी मांगों को लेकर पिछले 2 वर्षों से हम लोग समय-समय पर बिल्डर द्वारा अपनी मांगों को रखते आए हैं। लेकिन इस पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है, और इसी का परिणाम है कि 7 सितंबर को अपराधी बिना किसी रिकॉर्ड के सोसाइटी के अंदर घुस आए और दोहरा हत्याकांड करने के बाद मर्डर करने के बाद पैदल ही वापस निकल गए।

इसके लिए सीधे-सीधे अजनारा प्रबंधन जिम्मेदार है, और हमारे प्रशासन से मांग है कि बिना देरी किए ही बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। इसी मांग को करते हुए सभी लोग 15 सितंबर की शाम को बिसरख थाने का घेराव करेंगे।

अन्य खबरें