Tricity Today | Gaurav Chandel
गौरव चंदेल हत्याकांड में मुख्य हत्यारे आशू जाट तक पहुंचने के लिए नोएडा पुलिस को एक और मौका हाथ लगा है। गिरफ्तार मिर्ची गैंग का बदमाश उमेश शुक्रवार सुबह 10 बजे से 31 घण्टों के लिए नोएडा पुलिस के रिमांड पर होगा। नोएडा पुलिस ने उसे सुबह 10 बजे डासना जेल से ले लिया है। रिमांड के लिए हापुड़ कोर्ट में अपील की थी। अब नोएडा पुलिस की टीम उसे लेकर नोएडा पहुंच गई है।
पुलिस गौरव चंदेल हत्याकांड की टूटी कड़ियों को जोड़ने की कोशिश करेगी। गौरव के लैपटॉप और मोबाइल बरामद करने का प्रयास करेगी। नोएडा पुलिस इस हत्याकांड के खुलासे में फेल रही है। अब नोएडा पुलिस को लगता है कि रिमांड पर पूछताछ के बाद कोई बरामदगी या कुछ क्लू उसके हाथ लग सकता है। पुलिस पूरी कोशिश करेगी कि वह उमेश से आशू जाट का पता लगाने में कामयाब हो जाए।
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले सेल्स मैनेजर गौरव चंदेल की बदमाशों ने पर्थला चौक के पास 6 जनवरी को हत्या कर दी थी। बदमाश उनकी सेल्टॉस गाड़ी, लैपटॉप, दो मोबाइल फोन और पर्स लूट कर ले गए थे। इसके बाद इस मामले का खुलासा हापुड़ पुलिस ने करते हुए आशु की पत्नी पूनम व बदमाश उमेश को गिरफ्तार किया था। इससे पहले एसटीएफ ने गौरव का एक मोबाइल बरामद किया था और 14 जनवरी को गाजियाबाद में आकाश नगर में गौरव की सेल्टॉस कार मिली थी।
कोतवाली फेज थ्री के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर उमेश शुक्रवार सुबह 10 बजे से 31 घंटे तक नोएडा पुलिस के रिमांड पर होगा।
Greater Noida West : पंचशील हायनिश सोसाइटी में कलम-दवात पूजा समारोह, चित्रांश परिवार ने मनाई खुशियां
ग्रेटर नोएडा वेस्टग्रेटर नोएडा वेस्ट : हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ चित्रगुप्त भगवान का प्रथम मूर्ति स्थापना दिवस
ग्रेटर नोएडा वेस्ट