Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस की चपेट में अब सरकारी महकमे भी आ गए हैं। कलेक्ट्रेट, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण और बिजली विभाग के कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं। संक्रमित लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं, उनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी स्क्रीनिंग की जा रही है। ताकि उनकी चेन को तोड़ा जा सके।
कलेक्ट्रेट में कोरोना वायरस की चपेट में एक अधिकारी का चालक आ गया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में संपत्ति विभाग का एक कर्मचारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है। दादरी में बिजली विभाग के एक अधिकारी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों को तलाशा जा रहा है।
सेक्टर बीटा-वन में चार मरीजों के मिलने के बाद उसे सील कर दिया गया है। मुख्य गेट को छोड़कर अन्य सभी गेटों पर तालाबंदी कर दी गई है। पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। इस सेक्टर में आने-जाने वालों पर पाबंदी लगा दी गई है। प्रशासन का कहना है कि दूध और सब्ज़ी जैसी ज़रूरी चीज़ों के लिए लोगों को गेट तक आने दिया जा रहा है।
यदि इस सेक्टर में अगले कुछ दिनों में मरीज़ों की संख्या बढ़ी तो मेडिकल स्टोर को छोड़कर सेक्टर के साथ सभी दुकानों को बंद कर दिया जाएगा।