गौर सिटी के निवासियों के लिए खुशखबरी

Tricity Today | Graeter Noida West



गौर सिटी के निवासियों के लिए अच्छी खबर है। गौर सिटी 14th एवेन्यू को गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने रेड जोन से निकालकर ऑरेंज ऑन में शामिल कर लिया है। अगले कुछ दिनों में हालात सामान्य रहे तो हाउसिंग सोसाइटी ग्रीन जोन घोषित कर दी जाएगी। दरअसल, गौर सिटी के 14th एवेन्यू में एक युवक को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद इसे हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था।

गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि जिन आवासीय क्षेत्रों को हॉट स्पॉट घोषित किया गया था, वहां अगर पिछले 28 दिनों में कोरोनावायरस के संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है तो उन्हें ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया है। जिन आवासीय क्षेत्रों में पिछले 14 दिनों के दौरान संक्रमण का कोई मामला नहीं आया है, उन्हें ऑरेंज ऑन घोषित कर दिया गया है।

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सबसे बड़ी हाउसिंग सोसायटी गौर सिटी में 13 अप्रैल को एक 25 वर्षीय युवक कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया था। युवक को इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान संस्थान में भर्ती करवाया गया था। युवक ठीक होकर 3 दिन पहले अपने घर वापस पहुंच चुका है। इस दौरान गौर सिटी से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। जिसके चलते जिला प्रशासन ने गौर सिटी को ऑरेंज जोन घोषित कर दिया है। 

अभी अगले करीब 2 सप्ताह तक जिला प्रशासन नजर बनाकर रखेगा। उसके बाद इस हाउसिंग सोसायटी को ग्रीन जोन घोषित कर दिया जाएगा। अभी गौर सिटी के 14th एवेन्यू को जिला प्रशासन ने 3 मई की रात 12:00 बजे तक के लिए सील करके रखा है। यहां से लोगों के आवागमन पर पूरी तरह पाबंदी लगाई हुई है। जिला प्रशासन और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण यहां के निवासियों को आवश्यक वस्तुएं और सेवाएं डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से मुहैया करवा रहे हैं।

दूसरी ओर पड़ोस की हाउसिंग सोसायटी पाम ओलंपिया को ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया है। पाम ओलंपिया हाउसिंग सोसायटी में एक परिवार कोरोनावायरस से संक्रमित हो गया था। जिसके बाद इस पूरे इलाके को जिला प्रशासन ने हॉट स्पॉट घोषित कर दिया था। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट में केवल एक हाउसिंग सोसायटी रेड जोन में है। अभी चेरी काउंटी हाउसिंग सोसायटी को रेड जोन में रखा गया है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 2 की निराला ग्रीनशायर हाउसिंग सोसायटी और पतवाड़ी गांव को भी ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया है। निराला ग्रीनशायर हाउसिंग सोसायटी में परिवार को कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ था। वहीं, पतवाड़ी गांव में एक महिला संक्रमित पाई गई थी। सभी लोग ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। पिछले 28 दिनों के दौरान इस इलाके से कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

अन्य खबरें