Tricity Today | UPSIDC
उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ग्रेटर नोएडा में रीजनल मैनेजर अजयदीप पर गाज गिरी है। अजयदीप के खिलाफ यूपी सीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद उन्हें ग्रेटर नोएडा से हटाकर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। ग्रेटर नोएडा के यूपीएसआईडीए के कार्यालय से जुड़ी शिकायतें शासन से लगातार की जा रही थीं।
शासन की ओर से अजयदीप को भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि उनके खिलाफ लघु दंड निर्धारित किया गया है। जिसके लिए उन्हें तत्काल प्रभाव से यूपी एसआईडीए के मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। वह शासनादेश प्राप्त होने के तत्काल बाद मुख्यालय में जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में यूपीएसआईडीए के कार्यालय से जुड़ी शिकायतों के अंबार थे। उद्योग इकाइयों के नक्शे पास करने, लैंड यूज चेंज करने और कंपलीशन सर्टिफिकेट जारी करने के मामलों में गड़बड़ियों की शिकायत लगातार शासन से की जा रही थीं। ऐसे मामले भी सामने आए जिनमें भूखंडों पर निर्माण के बिना ही कंपलीशन सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए हैं। इन मामलों की शिकायत मिलने के बाद शासन ने गंभीरता से लिया और अजयदीप को ग्रेटर नोएडा से हटाकर मुख्यालय संबाद कर दिया है।