ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कम्युनिटी किचन लाखों लोगों को खिला रही खाना, एक्टिव सिटीजन टीम ने की खूबसूरत पहल

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कम्युनिटी किचन लाखों लोगों को खिला रही खाना



ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कम्युनिटी किचन शहर के लोगों को लगातार खाना खिला रही हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अभी तक शहर के लाखों गरीब और मजदूर लोगों को खाना खिला चुकी हैं। 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कम्युनिटी किचन ने सोमवार को 46,000 जरूरतमंदो को खाना खिलाया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन द्वारा सोमवार को गौर सिटी कम्युनिटी किचन से 11000 फूड पैकेट्स, गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज से लगभग 17500 फूड पैकेट्स, जीएनआईओटी कॉलेज से लगभग 11500 फूड पैकेट्स, एक्यूरेट कॉलेज से लगभग 4000 फूड पैकेट्स और श्री संकट मोचन मन्दिर से लगभग 2000 फूड पैकेट्स बांटे गये है।

एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेन्द्र भाटी ने बताया कि उनकी टीम भी लगातार लोगों को सूखा राशन वितरित कर रही है। इतना ही नही काॅल आते ही एक्टिव सिटीजन टीम की सदस्य जरूरतमंदो का सूखा राशन पहुंचाते है। सिर्फ लोगों को ही नही बल्कि बेजुबांन जानवरों को भी खाना खिला रहे हैं।

अन्य खबरें