अच्छी खबर: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण परेशान मजदूरों को देगा रोजगार

Tricity Today | Greater Noida Authority



ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक नयी पहल की शुरू की है। ग्रेटर नोएडा में रोजगार तलाश रहे श्रमिकों के लिए प्राधिकरण में अपना पंजीकरण कराएं। प्राधिकरण संबंधित इकाइयों में उनको रोजगार दिलवाएंगे।

कोरोना वायरस के चलते औद्योगिक इकाइयों में श्रमिकों एवं सहायकों की कमी है। इसके चलते इकाई को संचालित करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं श्रमिकों को रोजगार नहीं मिल रहा है। ऐसे में प्राधिकरण ने एक नयी पहल की शुरू की है। श्रमिक, मिस्त्री, सफाई कर्मचारी, माली, चालक, -रसोइया, प्लम्बर, हेल्पर, मेड आदि प्राधिकरण में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस https://forms.gle/Dsmsw9GgTPXLAYYB6 लिंक पर जाकर श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्राधिकरण संस्थानों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप मानव संसाधन उपलब्ध कराएगा। प्राधिकरण की इस पहल से दोनों को फायदा मिलेगा।

इसके अलावा दिल्ली से उत्तर प्रदेश के लिये श्रमिक स्पेशल ट्रेने शुरू हो गयी हैं। दिल्ली में फसे उत्तर प्रदेश के निवासी जो अपने घर लौटना चाहते हैं, इस लिंक https://forms.gle/JP7JVVXEQdKPPA5d7 लिंक से आवेदन कर सकते हैं। उसके मोबाइल पर एसएमएस से जानकारी मिलेगी।

अन्य खबरें