ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सभी आरडब्ल्यूए को पत्र लिखा, संक्रमण रोकने के लिए यह मदद मांगी

Tricity Today | Greater Noida Authority



ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने शहर की सभी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) को एक पत्र भेजा है। मंगलवार को प्राधिकरण के प्रबंधक रमेश चंद की ओर से भेजे गए इस पत्र में आरडब्लूए से खास मदद मांगी गई है। प्राधिकरण का कहना है कि पहला लॉक डाउन शुरू होते ही शहर के सभी पार्कों को बंद कर दिया गया था। इसके बावजूद विकास प्राधिकरण को जानकारी मिली है कि अभी भी सुबह और शाम के वक्त बड़ी संख्या में लोग पार्क में घूमने के लिए जा रहे हैं।

विकास प्राधिकरण का कहना है कि इससे कोरोनावायरस से संक्रमण के फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है। विकास प्राधिकरण ने सभी आरडब्लूए से अपील की है कि वह अपने पार्कों में सेक्टर के लोगों को घूमने के लिए जाने से रोकें।

विकास प्राधिकरण की ओर से कहा गया है कि महामारी अधिनियम के तहत लॉक डाउन लागू किया गया है और निषेधाज्ञा भी जिला प्रशासन की ओर से लागू की गई है। पुलिस कड़ाई से लॉक डाउन का पालन करवा रही है। ऐसे में अगर अब भी कोई व्यक्ति पार्क में घूमता मिलेगा तो उसके खिलाफ लॉक डाउन का उल्लंघन करने और निषेधाज्ञा को तोड़ने के आरोप में एफआईआर दर्ज की जाएगी।

विकास प्राधिकरण ने कहा है कि शहर के सभी पार्कों को पहले ही पूरी तरह लोगों के लिए बंद कर दिया गया था। सुबह और शाम के समय पार्कों में वॉकिंग करने पर पाबंदी लगाई जा चुकी है। पूर्व में जारी किए गए आदेश के बावजूद एक बार फिर पार्कों को पूरी तरह बंद कर देने का आदेश जारी कर दिया गया है। इस आदेश को लागू करवाने के लिए विकास प्राधिकरण ने सभी आरडब्लूए से मदद मांगी है।

अन्य खबरें