गौतमबुद्ध नगर: किसानों ने गेहूं बेचकर 3.59 लाख रुपये सीएम फंड में दिए, धीरेन्द्र सिंह को सौंपे चेक

Tricity Today | विधायक धीरेन्द्र सिंह को चेक सौंपते हुए किसानों का प्रतिनिधि मंडल



किसान के घर गेहूं की फसल आ गई है। किसानों ने गेहूं बेचना भी शुरू कर दिया है। इसके साथ ही देश के अन्नदाता ने कोरोनावायरस के कारण फैली महामारी से लड़ने के लिए आर्थिक मदद का हाथ भी बढ़ा दिया है। ग्रेटर नोएडा में जेवर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से किसानों ने गेहूं बेचकर पैसा एकत्र किया और मुख्यमंत्री कोविड-19 फंड में दान दिया है। पिछले तीन-चार दिनों में क्षेत्र के 10 किसानों ने ₹3,59,000 के चेक जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह को सौंपे हैं।

धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि थोरा के किसानों ने गेहूं बेचकर 61 हजार रुपये इकट्ठा किए। मुख्यमंत्री केयर फंड के लिए पैसे लेकर थोरा के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को आया। किसानों ने ₹61,000 की धनराशि मुख्यमंत्री केयर फंड के लिए दिए हैं। थोरा के किसान और भारतीय सेना से रिटायर कैप्टन राजपाल सिंह ने बताया कि यह धनराशि गांव के दर्जनों किसानों ने इकट्ठा की है। किसान मास्टर कृष्णपाल सिंह, लेखराज सिंह, कैप्टन रामवीर सिंह, हवलदार हरिकिशन सिंह और उदल सिंह आदि किसानों ने इकट्ठा धनराशि जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह को दी।

विधायक ने सभी किसानों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जब-जब देश पर संकट आया है, किसानों ने आगे आकर मुल्क की सेवा की है। आज भी कोरोना के संकट में देश का अन्नदाता ही अपनी मेहनत से पैदा की गई फसलों से भूखे लोगों का पेट भर रहा है। अब जैसे ही किसान की फसल आई और उसके पास पैसा आया, उसका हाथ देश के लिए बढ़ गया है। किसानों के अहसानों का कर्ज देश के लोग कभी नहीं चुका पाएंगे। जेवर के किसानों का यह योगदान निश्चित रूप से समाज को एक संदेश देगा। लोग भी आगे आकर कोरोना के इस संक्रमण काल में मदद करेंगे।

  1. योगेश लाल, नंगला श्री गोपाल, रबूपुरा, 21,000 रुपये
  2. जितेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह, चांदपुर, रबूपुरा, 21,000 रुपये
  3. ओम प्रकाश, आकालपुर, रबूपुरा, 71,000 रुपये
  4. लेखराज सिंह पुत्र नेपाल सिंह, असतौली, दनकौर, 11,000 रुपये
  5. संजय कुमार, दयानतपुर, जेवर, 11,000 रुपये
  6. भीष्म प्रताप सिंह, मिर्जापुर, रबूपुरा, 31,000 रुपये
  7. प्रमोद भाटी और बंटी भाटी, मिर्जापुर, रबूपुरा, 21,000 रुपये
  8. सत्यवीर सिंह, मोहम्मदपुर जादौन, रबूपुरा, 1 लाख रुपये
  9. दुष्यंत चौधरी, चक वीरमपुर, रबूपुरा, 11,000 रुपये
  10. थोरा गांव के किसान, 61,000 रुपये

अन्य खबरें