Tricity Today | हाईस्कूल में टॉपर वैभव नागर
गौतम बुद्ध नगर जिले में हाईस्कूल की परीक्षा टॉप करने वाले वैभव नागर अभी पूरी मेहनत और लगन के साथ 12वीं करना चाहते हैं। इसके बाद उनका सपना भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना है। आईएएस बनने का मकसद वह ग्रामीणों और निचले वर्ग की सेवा करना बता रहे हैं। वैभव नागर की दो बड़ी बहन ने भी उनके साथ रोजा जलालपुर के शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में ही पढ़ रही थीं। दोनों ने इंटरमीडिएट पास की है।
वैभव नागर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मिलक लच्छी गांव के रहने वाले हैं। उनके पिताजी श्रीपाल नगर गौतम बुद्ध नगर जिला न्यायालय में एडवोकेट है। उनकी दो बड़ी बहने हैं और वह परिवार में सबसे छोटी संतान है। वैभव नागर की उपलब्धि पर पूरा परिवार प्रफुल्लित है। वैभव को हाई स्कूल की परीक्षा में 600 में से 538 अंक मिले हैं।
वैभव को हिंदी में 87, इंग्लिश में 95, मैथमेटिक्स में 88, साइंस में 87, सोशल साइंस में 87 और ड्राइंग में 94 अंक मिले हैं। वैभव नागर ने कहा, वह इंटरमीडिएट में मैथमेटिक्स के साथ पढ़ाई करेंगे। उसके बाद बीएससी या बीटेक करेंगे। उनका मकसद इंजीनियर बनना नहीं है। वह स्नातक करने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं। जब वैभव नागर से पूछा गया कि वह आईएएस बनना क्यों चाहते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि वह गांव और पिछड़े इलाकों के लिए काम करने की इच्छा रखते हैं।
Greater Noida West : पंचशील हायनिश सोसाइटी में कलम-दवात पूजा समारोह, चित्रांश परिवार ने मनाई खुशियां
ग्रेटर नोएडा वेस्टग्रेटर नोएडा वेस्ट : हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ चित्रगुप्त भगवान का प्रथम मूर्ति स्थापना दिवस
ग्रेटर नोएडा वेस्ट