प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की सुबह राष्ट्र को सम्बोधित किया। इस सम्बोधन में प्रधामनंत्री ने कई महत्वपूर्ण बातें कही हैं। कुछ सुझाव देशवासियों को दिए हैं और सहयोग मांगा है। जिसमें किसानों, दिहाड़ी मजदूरों, बुजुर्ग और बच्चों का खास ख्याल रखने की अपील पीएम ने की है। अगर आपने पूरा भाषण नहीं सुना या पढ़ा है तो आप इन 17 पॉइंट्स को पढ़कर सारी बातें समझ सकते हैं।
प्रधानमंत्री की 10 महत्वपूर्ण बातें
भारत में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया, कहा सभी अपने घर पर ही रहें।
कोरोना को नए क्षेत्रों में फैलने से रोकने के प्रयास सबको मिलकर करना है।
कोरोना से किसी की मृत्यु होती है तो चिंता और बढ़नी चाहिए। हॉटस्पॉट बढ़ने नहीं चाहिए।
सरकार द्वारा पहले से ज्यादा सख्ती बरती जाएगी। जिसका अनुशासन के साथ आपको पालन करना है।
जिन क्षेत्रों के हॉटस्पॉट में बढ़ने की आकांक्षा, उन क्षेत्रों पर सरकार और कड़ी नजर रखेगी।
बढ़ाई गई लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक है, अब पहले से ज्यादा सख्ती बरती जाएगी।
20 अप्रैल तक हर क्षेत्र, हर कस्बे और हर शहर पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
अगर हॉटस्पॉट्स न बढ़े तो उन क्षेत्रों को 20 अप्रैल के बाद रियायत दी जाएगी, लेकिन कुछ शर्तों के आधार पर।
जिन क्षेत्रों में लॉकडाउन के नियम टूटेंगे वहां रियायत वापस होगी।
कल भारत सरकार अपने नागरिकों के लिए एक विस्तृत गाइडलाइन जारी करेगी।
इन सात बातों पर सहयोग मांगा
बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखा जाए।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूर्ण रूप से करें व अन्य सभी को प्रेरित करें।
आयुष विभाग के निर्देश माने
(इम्युनिटी बढ़ाने के लिए सभी को प्रेरित करें)
आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करें।
गरीब परिवारों की जरूरतमंद चीजें पूरी करने की कोशिश करें। उनकी देखरेख करें।
कंपनियों से किसी भी कर्मचारी को नौकरी से न निकालें व उनको सांत्वना दें।
कोरोना सैनानियों का सम्मान करें व उनका धन्यवाद करें।