Greater Noida: सब इंस्पेक्टर और वकील आपस में उलझे, दोनों लॉकडाउन का पालन करवाने पहुंचे थे

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी-3 में रहने वाले पुलिस वॉलेंटियर और समाजसेवी ने एडब्ल्यूएचओ पुलिस चौकी के इंचार्ज पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि शुक्रवार की रात वह सेक्टर की मार्केट में भीड़ जमा होने की सूचना पर वहां पहुंचे। लोगों को हटवाया। जिसके बाद वह फ़ोन पर बात करते हुए अपने घर की तरफ़ जा रहे थे, उसी दौरान चौकी इंचार्ज पहुंच गए। सब इंस्पेक्टर ने उनके साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। जबकि, उन्होंने बताया कि वह पुलिस के वॉलेंटियर और समाजसेवी हैं।

आरोप है कि उसके बाद भी पुलिस ने अभद्रता की। वहीं, शहर की फेडरेशन और तमाम सेक्टरों की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने पुलिस के इस तरह के व्यवहार की निंदा की है। चौकी इंचार्ज की शिकायत सीनियर अधिकारियों से भी की गई है।

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी-3 में रहने वाले आदित्य भाटी पेशे से वकील हैं। वह पूर्व में अपने सेक्टर की आरडब्ल्यूए के सचिव रह चुके हैं। समाज सेवी होने के कारण उन्हें पुलिस वॉलेटियर भी बनाया हुआ है। आदित्य ने बताया कि शुक्रवार की शाम उनके पास सूचना आई कि सेक्टर की मार्केट पर भीड़ जमा है। लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे है। 

आदित्य भाटी का कहना है कि ऐसे में वह सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने और लोगों को घर वापस भेजने के लिए मार्केट पहुंच गए। उसी दौरान एडब्ल्यूएचओ चौकी प्रभारी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच है। वह लॉकडाउन का पालन कराने लगे। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने उनके साथ भी अभद्रता करनी शुरू कर दी। 

आदित्य का कहना है कि मैंने उन्हें बताया कि वह पुलिस वॉलेंटियर और समाजसेवी हैं। उसके बाद चौकी इंचार्ज ने यह कहा कि अगर आप पुलिस वॉलेंटियर हो तो उनसे चौकी में आकर कभी क्यों नहीं मिले। उसके बाद पुलिस ने अभद्रता की। इसकी शिकायत उन्होंने ट्वीट करके पुलिस के सीनियर अधिकारियों से की। मामले की जानकारी शहर की गोल्डन फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए को लगी तो उन्होंने भी सब इंस्पेक्टर की निंदा की। तमाम सेक्टरों की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों का कहना है कि ऐसे समय में पुलिस वॉलेंटियर के साथ अभद्रता करेगी तो वह पुलिस का सहयोग करना बंद कर देंगे। वह भी अपनी जान की परवाह किए बिना लॉकडाउन में लोगों की सेवा में जुटे हैं।

शहर के समाज सेवियों ने अपील की है कि कुल मिलाकर दोनों का मकसद तो एक ही था लेकिन अनजाने में एक-दूसरे से उलझ गए। अब दोनों को समझदारी का परिचय देते हुए एक-दूसरे को सम्मान देना चाहिए। नहीं तो महामारी के खिलाफ चल रहे अभियान पर असर पड़ेगा।

अन्य खबरें