ग्रेटर नोएडा में पेड़ों को चट कर रही दीमक, कार चोरी कर रहे बदमाश, तीन सेक्टरों में रविवार को आरडब्ल्यूए की बैठक हुई, कई ख़ास मुद्दे उठे

Tricity Today | Greater Noida



Greater Noida : शहर के तीन सेक्टरों की आरडब्ल्यूए ने रविवार को बैठक की हैं। जिनमें कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठे और चर्चा हुई हैं। सेक्टर जू तीन की आरडब्ल्यूए की बैठक में पार्कों की बदहाली का मुद्दा छाया रहा। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों से कहा कि पार्कों की हालत खराब है। चार दिवारी टूटी हुई हैं। पार्कों में लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है। ग्रीन बेल्ट में लगे पेड़-पौधे सूखे हुए हैं। सेक्टर में दीमक की भरमार है। जिसने पेड़ों को भारी नुकसान पहुंचाया है। उद्यान विभाग को इसका कोई उपाय नहीं सूझ रहा है।

पुलिस चौकी बनाने की मांग

सेक्टर ओमीक्रोन आरडब्लूए की बैठक में सुरक्षा का मुद्दा छाया रहा। पदाधिकारियों ने कहा कि बीते एक सप्ताह में 3 घरों से कार चोरी हो चुकी हैं। यह सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में आता है, जो यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर है। आसपास कोई पुलिस चौकी भी नहीं है।  पदाधिकारियों ने तय किया कि वह पुलिस कमिश्नर को सेक्टर में पुलिस चौकी बनाने के लिए ज्ञापन देंगे।

धोखे से होने वाले प्रदूषण को रोका जाएगा

सेक्टर-37 में आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ आम सभा की बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि कंप्लीशन के बने मकानों में रह रहे श्रमिक तबके के लोग चूल्हा जलाते हैं। जिससे सेक्टर में धुआं फैलता है और प्रदूषण होता है। इन लोगों से कहा जाएगा कि वह गैस का इस्तेमाल करें। सेक्टर में जल्द ही मंदिर निर्माण कराया जाएगा।  मुख्य गेट की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। सेक्टर के घरों में जल्द ही इंटरकॉम की व्यवस्था शुरू की जाएगी। एक कंपनी इस कार्य में लगी है। आम नागरिकों ने आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों से कहा कि वह सेक्टर में रह रहे विदेशी नागरिकों का सत्यापन कराएं। आरोप है कि यह नागरिक तेज गति से गाड़ी चलाते हैं और रातभर सेक्टर में हुड़दंग करते हैं। बैठक में अध्यक्ष जय सिंह भाटी, महासचिव अजब सिंह सोलंकी, रंजीत प्रधान, मुनीराम भाटी, भगत राम और चवल भाटी आदि मौजूद थे।

अन्य खबरें