दनकौर के जगनपुर गांव को सील किया गया

Tricity Today | दनकौर के जगनपुर गांव को सील किया गया



ग्रेटर नोएडा में दनकौर कोतवाली क्षेत्र के जगनपुर गांव में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने गांव को सील कर दिया है। सभी गांव वालों को घरों में रहने और कोरोना से बचाव के लिए एहतियात बरतने की अपील की गई है।

जगनपुर गांव से पहले दनकौर के सरकारी अस्पताल का कर्मचारी, दलेलगढ़ में युवक, बिलासपुर गांव में तीन लोग, दादूपुर में एक और नवादा में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल चुका है। अब सोमवार को जगतपुर गांव में कोरोना वायरस से संक्रमित ग्रामीण मिला है।

राजस्व विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि जगनपुर गांव को सैनिटाइज कराने का प्रयास किया जा रहा है। जो युवक कोरोना संक्रमित मिला है, वह किराएदार था और ग्रेटर नोएडा की एक मोबाइल कंपनी में कर्मी था। जहां वह रहता था, वहां दो दर्जन किराएदार मकान में रहते थे। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी किरायेदारों में हड़कंप मच गया है। लोगों ने अपने राहत और बचाव के इंतजाम शुरू कर दिए हैं।

अन्य खबरें