Jewar Airport : इंतजार खत्म, बुधवार को एक बजे 29500 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर होंगे दस्तखत

Google Image | Jewar Airport News



देश के सबसे बड़े Jewar Airport के निर्माण की सबसे बड़ी औपचारिकता पूरी करने का इन्तजार आखिरकार खत्म होने वाला है। बुधवार को Yamuna Authority के दफ्तर में Noida International Airport का निर्माण शुरू करने के लिए करार होगा। स्विस कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी के प्रतिनिधि भारत आ गए हैं। वह गुरुग्राम में ठहरे हुए हैं। करार को लेकर प्राधिकरण दफ्तर में तैयारी तेज हो गई है। यमुना प्राधिकरण और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के सीईओ और स्विस कम्पनी के सीईओ इस करार पर हस्ताक्षर करेंगे।

प्राधिकरण और कम्पनी ने बनाई यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के निर्माण का ठेका स्विस कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी को दिया गया है। भारत में काम करने के लिए स्विस कंपनी ने यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एसपीवी (स्पेशल परपज व्हीकल कंपनी) बनाया है। 7 अक्टूबर को होने वाले करार में इसी कंपनी के सीईओ व डायरेक्टर करार में दस्तखत करेंगे। करार के लिए ज्यूरिख कंपनी के 7 प्रतिनिधि रविवार देर रात भारत आ गए हैं। वे गुरुग्राम में ठहरे हुए हैं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) का रजिस्टर्ड दफ्तर यमुना प्राधिकरण में है। इसलिए करार यहीं पर होगा। 

बुधवार को एक बजे इस प्रोजेक्ट पर करार किया जाएगा

बुधवार को एक बजे 29500 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट पर करार किया जाएगा। करार पर नियाल के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ क्रिसटॉप स्केलमन दस्तखत करेंगे। नियाल के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि करार के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

यमुना प्राधिकरण के दफ्तर को सजाने में जुटे हैं कर्मचारी

करार के लिए यमुना प्राधिकरण के दफ्तर को सजाया जा रहा है। आंगतुकों के स्वागत के लिए प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है। सीढिय़ों को गमलों से सजाया जा रहा है। प्राधिकरण इस ऐतिहासाहिक क्षण को बेहतर बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है।

करार के वक्त इन लोगों के मौजूद रहने की उम्मीद है

  1. उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव आरके तिवारी
  2. अपर मुख्य सचिव (वित्त) संजीव मित्तल
  3. अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) एसपी गोयल
  4. अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन
  5. नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक सुरेंद्र सिंह
  6. मेरठ मंडल की आयुक्त अनीता मेश्राम
  7. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण
  8. नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी
  9. गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह
  10. गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई
  11. यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ
  12. यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के 7 निदेशक

अन्य खबरें