ग्रेटर नोएडा का जेवर बांगर गांव एसडीएम ने सील किया, डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिला

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



कोरोनावायरस से पॉजिटिव एक डॉक्टर मिलने के बाद जेवर क्षेत्र का जेवर बांगर गांव जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। जेवर की एसडीएम गुंजा सिंह ने यह आदेश जारी किया है। अग्रिम आदेशों तक गांव से लोगों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। डॉक्टर के घर से चारों ओर 400 मीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इस पूरे इलाके में घर-घर सर्वे करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भेज दिया गया है।

एसडीएम जेवर गुंजा सिंह की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि जेवर बांगर गांव में कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति मिला है। ऐसे में 400 मीटर के दायरे में पड़ने वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करने के लिए और संदिग्ध बीमारों का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भेज दी गई हैं। दूसरी ओर पुलिस को यह इलाका सील करने का आदेश दिया गया है। इस आवासीय क्षेत्र से किसी भी व्यक्ति को अग्रिम आदेशों तक आवागमन की इजाजत नहीं दी जाएगी। लॉकडाउन और सीलिंग के आदेशों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा-144 और आईपीसी की धारा-188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां निवास करने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग करने और कोरोनावायरस के लक्षणों के प्रति जागरूक करेंगी।

अन्य खबरें