Tricity Today | Gaurav Chandel
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी निवासी गौरव चंदेल को इंसाफ दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान शुरू किया गया है। ग्रेनो वेस्ट के लोगों ने जस्टिस फोर गौरव के नाम से फेसबुक पर पेज बनाया है। फेसबुक पेज पर लोग गौरव के केस में होने वाली एक-एक जानकारी शेयर कर रहे हैं। गौरव चंदेल को इंसाफ दिलाने के लिए पेज पर जुड़ने वाले लोगों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है। लेकिन, पुलिस अभी तक इस प्रकरण में खाली हाथ है। ट्वीटर पर हैशटेक चल रहा है और चेंज डॉट ओआरजी पर पिटिशन डाली गई हैं।
ट्विटर पर 60 हजार से ज्यादा ट्वीट
गौरव चंदेल हत्याकांड में लोगों ने ट्विटर पर भी मुहिम छेड़ रखी है। जिसमें पुलिस को लेकर काफी भड़ास निकाली जा रही है। कुछ लोगों ने इस मामले में सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है। इसके अलावा भी लोग पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद और नौकरी आदि की मांग कर रहे हैं। अब तक 60 हजार से ज्यादा ट्वीट इस हैशटेग पर हो चुके हैं। जिसमें प्रियंका गांधी समेत देश के कई बड़े राजनेता भी शामिल हैं।
चेंज डॉट ओआरजी पर सीबीआई जांच के लिए पिटिशन
ग्रेनो वेस्ट के निवासी गौरव चंदेल हत्याकांड को लेकर पुलिस से संतुष्ट नहीं हैं। अब ये लोग मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए गौर सिटी के निवासी और मीडिया कनेक्ट टीम के सदस्य विवेक रमन ने चेंज डॉट ओआरजी पर पिटिशन डाली है। इस पिटीशन पर भी अब तक करीब एक हजार लोगों ने साइन किए हैं।
Greater Noida West : पंचशील हायनिश सोसाइटी में कलम-दवात पूजा समारोह, चित्रांश परिवार ने मनाई खुशियां
ग्रेटर नोएडा वेस्टग्रेटर नोएडा वेस्ट : हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ चित्रगुप्त भगवान का प्रथम मूर्ति स्थापना दिवस
ग्रेटर नोएडा वेस्ट