Tricity Today | Kamal Nath
आज मध्य प्रदेश सरकार को बड़ा झटका लगा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 20 विधायकों से भी कांग्रेस छोड दी है। जिसके बाद अब मध्य प्रदेश सरकार गिरती हुई नजर आ रही है।
मंगलवार की सुबह ज्योतिरादित्य सिंधिया अकेले ही बिना ड्राईवर के अमित शाह से मिलने गुजरात के लिए निकल गए थे। जिसके बाद उन्होंने अमित शाह से मुलाकात करके अमित शाह और ज्योतिरादित्य सिंधिया नरेन्द्र मोदी से मिलने कल्याण मार्ग पर पहुंचे।
नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और ज्योतिरादित्य सिंधिया की करीब एक घंटे बैठक चली। तीनों की बैठक खत्म होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर चले गए। जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीटर पर अपना कांग्रेस से इस्तीफा शेयर कर दिया। यह इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम लिखा। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा शेयर करने के थोड़ी देर बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के 20 विधायकों से भी इस्तीफा दे दिया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने से कमलनाथ सरकार को बड़ा झटका लगा है। अब मध्य प्रदेश सरकार गिरती हुई नजर आ रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस छोड़ने से कमलनाथ हरकत में आ गए है। उन्होंने मध्य प्रदेश के राज्यपाल को लेटर लिखकर मध्य प्रदेश सरकार के 6 मंत्रियों को हटाने का आदेश दिया है।