मायावती ने मोदी को दी राहत, कहा- चीन का क्या करना है, यह सरकार पर छोड़िए, हमें इस वक्त परिवक्वता दिखानी चाहिए

देश | 4 साल पहले | Tricity Reporter

Tricity Today | PM Modi and Mayawati



भारत-चीन टकराव और लद्दाख में भारतीय सेना के 20 सैनिकों की शहादत को लेकर सरकार सवालों के घेरे में खड़ी है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार पर निशाना साध रहा है। सोमवार की सुबह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत दी है। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बयान ट्विटर पर जारी किया है। मायावती का यह बयान प्रधानमंत्री और सरकार के लिए खाता राहत भरा है।

मायावती ने ट्वीटर पर लिखा, "अभी हाल ही में 15 जून को लद्दाख में चीनी सेना के साथ हुए संघर्ष में कर्नल सहित 20 सैनिकों की मौत से पूरा देश काफी दुःखी, चिन्तित व आक्रोशित है। इसके निदान हेतु सरकार व विपक्ष दोनों को पूरी परिपक्वता व एकजुटता के साथ काम करना है। जो देश-दुनिया को दिखे व प्रभावी सिद्ध हो।"

मायावती ने दूसरे ट्वीट में लिखा, "ऐसे कठिन व चुनौती भरे समय में भारत सरकार की अगली कार्रवाई के सम्बंध में लोगों व विशषज्ञों की राय अलग-अलग हो सकती है, लेकिन मूल रूप से यह सरकार पर छोड़ देना बेहतर है कि वह देशहित व सीमा की रक्षा हर हाल में करे, जो कि हर सरकार का दायित्व भी है।"

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह चीन से हुई झड़पों पर स्थिति साफ करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। उस बैठक में भी मायावती शामिल हुई थीं। उन्होंने सरकार को समर्थन देने की बात कही थी। अब सोमवार को एकबार फिर मायावती ने ट्वीटर पर बयान जारी किया है। जिससे पीएम नरेंद्र मोदी को खासी राहत मिली है।

अन्य खबरें