Tricity Today | शिक्षक दिवस पर शिक्षकों की बिगड़ी हालात और आर्थिक तंगी को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया
शनिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों की बिगड़ी हालात और आर्थिक तंगी के मद्देनजर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर को ज्ञापन दिया गया है। जिसमें मांग रखी गई है कि शिक्षकों को अविलंब मासिक आधार पर एक सुनिश्चित राशि दी जाए। जिससे वो अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।
एमएलसी प्रत्याशी प्रो अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के शिक्षकों को कोई भी स्कूल आर्थिक सहायता नही दे रहा है और ना ही वेतन दे रहा है। इसलिए शिक्षकों के हालात सामान्य नही है। प्रदेशभर में कोविड-19 के कारण लॉकडाउन के बाद से ही शिक्षकों की सैलरी नहीं दी जा रही है। शिक्षक अब हताश और निराश होकर आत्महत्या करने लगे हैं।
उन्होंने बताया कि आगे यह स्थिति और विकट होने जा रही है। इसलिए जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर शिक्षकों के बारे में सोचना चाहिए। ताकि देश का भविष्य बनाने वाले शिक्षक को आर्थिक परेशानही ना हो। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता और एमएलसी प्रत्याशी प्रो अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी गजेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अनिल चेची, यूथ विंग अध्यक्ष, राहुल सेठ, जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ आदित्य भाटी, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष दिलदार अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।