ग्रेटर नोएडा के अस्पतालों की लापरवाही, भर्ती नहीं करने पर बुखार से पीड़ित युवक ने दम तोड़ा

Tricity Today | बुखार से पीड़ित युवक ने दम तोड़ा



ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे के निजी अस्पतालों की लापरवाही की वजह से एक युवक की जान चली गई है। परिजनों का आरोप है कि तेज बुखार होने पर दो युवकों को दादरी के निजी अस्पतालों में लेकर घूमते रहे। लेकिन अस्पतालों ने भर्ती करने से मना कर दिया। देर रात में परिजनों ने युवक को दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। इस मामले में दादरी एसडीएम ने तसहीलदार को जांच के आदेश दिए हैं। 

दादरी कोतवाली क्षेत्र के बढ़पुरा गांव निवासी पूर्व बीडीसी सतवीर उर्फ सत्त्ते का कहना है कि शुक्रवार की रात उनके भतीजे रोबिन 21 वर्ष अचानक तेज बुखार हो गया। परिजन रोबिन को लेकर दादरी के एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने से मना कर दिया। परिजनों का आरोप है कि कल से दादरी के कई अस्पतालों में लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे भर्ती नहीं किया। राज परिजन युवक को दादरी के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहा डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को देखते हुए नोएडा के जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों का आरोप है कि देर रात युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। 

परिजनों ने दादरी के निजी अस्पतालों पर इलाज नहीं करने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि यदि रोबिन को समय पर इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी। इस घटना को लेकर परिजनों में रोष व्याप्त है। इस मामले में दादरी एसडीएम ने तसहीलदार को जांच के आदेश दिए हैं। 

अन्य खबरें