यूपी: एनआईए ने पकड़ा आईएसआई एजेंट, पाक भेज रहा था भारतीय सेना की सूचनाएं

देश | 4 साल पहले | Anika Gupta

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



गुजरात के पश्चिमी कच्छ से एक आईएसआई एजेंट को National Investigation Agency (एनआईए) गिरफ्तार ने किया है। इस आईएसआई एजेंट का उत्तर प्रदेश से ताल्लुक है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के चंदौली से गिरफ्तार किए गए आईएसआई एजेंट से पूछताछ के आधार पर पश्चिमी गुजरात में इस जासूस की जानकारी मिली थी। एनआईए ने उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया है। जिसकी जांच पड़ताल में पता चला है कि इंडियन आर्मी से जुड़ी जानकारियां और फोटो उसने पाकिस्तान भेजे हैं। अब एनआईए इस बात की सूचना एकत्र कर रही है कि इन जासूसों ने और कितनी सूचनाएं पाकिस्तान भेजी हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए ने राजाभाई नाम के आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है। इससे पहले यूपी में पकड़े गए एजेंट के यह सम्पर्क में था। जनवरी 2020 में बनारस में पकड़े गए चंदौली के रहने वाले राशिद से हुई पूछताछ के बाद राजाभाई गिरफ्तार किया गया है। आईएसआई एजेंट राशिद के बाद राजाभाई के मोबाइल बरामद किए गए। मोबाइल में पाकिस्तान भेजे गए सेना से सम्बंधित फ़ोटो और जानकारियां मिली हैं।

अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी उत्तर प्रदेश और गुजरात से गिरफ्तार किए गए इन दोनों आईएसआई एजेंट से पूछताछ करके और जानकारियां जुटा रही है। जिसके जरिए देश के अन्य हिस्सों में उनके साथियों का पता लगाया जा रहा है। इन दोनों जासूस की गिरफ्तारी को भारतीय खुफिया एजेंसियों के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि इन दोनों के जरिए और भी देशद्रोही पकड़ में आएंगे। भारत में आई एस आई के नेटवर्क को ध्वस्त करने में बड़ी मदद मिलेगी।

अन्य खबरें