Tricity Today | NIIMS
नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (निम्स) में शनिवार की शाम आइसोलेशन विभाग में शार्ट सर्किट से बिजली गुल हो गई। करीब एक घंटे बिजली नहीं आने से मरीज परेशान हो गए। गर्मी से परेशान कुछ मरीज छत पर पहुंच गए। एक घंटे बाद बिजल्क आई। तब जाकर मरीजों ने राहत की सांस ली। हालांकि, अफसर दावा कर रहे हैं कि थोड़ी देर के लिए बिजली गई थी।
मरीजों ने बताया कि सब लोग गर्मी में बेहद परेशान हो गए थे। कुछ मरीज कॉरीडोर में आ गए। उमस बढ़ी तो कुछ मरीज सीढ़ियों से छत पर चले गए। मरीजों का कहना है कि करीब सात बजे बिजली आई। तब जाकर राहत मिली। निम्स अस्पताल में कोविड आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ. रामेंद्र ने बताया कि अस्पताल के एक विभाग में तकनीकी गड़बड़ी से कुछ देर के लिए बिजली गई थी। तकनीकी गड़बड़ी दूर करने में थोड़ा समय लग गया। कुछ देर के लिए मरीजों को परेशानी हुई।